चंदौली : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर डीडीयू जंक्शन पर चला सघन चेकिंग अभियान
चंदौली। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए बुधवार को आरपीएफ डीडीयू ने चेकिंग अभियान चालक स्टेशन समेत सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल गोदाम की जांच की. इसके साथ ही ट्रेनों के एसएलआर बोगियों की भी जांच की गई। ताकि कोई प्रतिबंधित वस्तु न ले जा रहा हो। चेकिंग के दौरान यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। हालाँकि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर डीडीयू प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट संजीव कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन, पार्सल विभाग, सर्कुलेटिंग एरिया के साथ ही ट्रेनों में भी चेकिंग की गई। हालांकि पूरे चेकिंग के दौरान कोई भी प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई। वहीं इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. ट्रेनों के ब्रेकयान और एसएलआर कोचों में भी चेकिंग की गई ताकि कोई भी किसी प्रकार का प्रतिबंधित वस्तु ने ले जा सके।
इस सम्बंध में आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. यह चेकिंग स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए की गई. आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगी. इस अभियान में उपनिरिक्ष रामविलास राम, बालगंगाधर के साथ ही कमर्शियल विभाग के पार्सल सुपरवाइजर अशोक कुमार, अरविंद कुमार सिंह शामिल रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।