चंदौली : ज़िलाधिकारी संजीव सिंह का निर्देश, टीकाकरण के लिए बनाएं क्लस्टर वाइज माइक्रो प्लान 

CHANDAULI DM NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में टीकाकरण का ग्राफ न बढ़ने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। खासतौर से ग्रामीण इलाके में टीकाकरण बढ़ाना विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी है। इसको लेकर टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने वैक्सीनेशन में तेजी के लिए क्लस्टर वाइज माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांवों में भेजकर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन से मिलने वाले निर्देशों का सही ढंग से पालन सुनिश्चित करें। इसके लिए कलस्टर वाइज माइक्रो प्लान तैयार किया जाए। प्रत्येक राजस्व ग्राम में ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा, आंगनवाड़ी वर्कर व प्राथमिक शिक्षक, पंचायत सचिव, युवक मंगल दल व कोटेदारों को शामिल करते हुए मोबिलाइजेशन टीम का गठन किया जाए। टीम को प्रत्येक ग्रामीण को जागरूक कर उसका टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में टीकाकरण के कार्यक्रम को ‘स्केल अप' करने हेतु जनपद के धानापुर, नौगढ़ व नियामताबाद ब्लाक को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। इन ब्लाकों क्लस्टरवार तिथियों का निर्धारण कर टीकाकरण किया जाना है। प्रत्येक ब्लाक में चार कलस्टर बनाए जाएंगे। इसें प्रथम कलस्टर में 17 से 19 जून तक जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार के पश्चात 21 से 22 जून तक टीकाकरण किया जाएगा। 

इसी प्रकार द्वितीय कलस्टर में 19 से 22 जून तक जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के पश्चात 23 व 24 जून को टीकाकरण, क्लस्टर तीन में 22 से 24 जून तक प्रचार-प्रसार के पश्चात 25 से 26 जून तक टीकाकरण, क्लस्टर चार में 24 से 26 जून तक जागरूकता एवं प्रचार- प्रसार के पश्चात 28 से 30 जून तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष के ऊपर सभी नागरिकों को आन द स्पाट रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस बाबत सटीक रणनीति बनाकर सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि कलस्टर वाइज प्रत्येक गांव में बैठक कर मोबिलाइजेशन टीम को सक्रिय किया जाए। अभियान में मोबिलाइजेशन टीम का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। इनकी सक्रियता से ही अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन कराएंगे। मोबिलाइजेशन टीमें लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति नकारात्मक अफवाहों व भ्रांतियों को दूर करें। उनको वैक्सीन की अच्छाइयों एवं फायदों के विषय में बताएं। लोगों को वैक्सीनेटेड व्यक्तियों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने समुचित संख्या में वैक्सीनेटरो की टीम बना लें। वहीं रिजर्ब में भी टीमों को रखा जाए। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आरआर राम्या, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story