चंदौली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर महिमा को किया सम्मानित

CHNDAULI
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। कोरोना महामारी के दौर में मानव जाति की रक्षा का मुख्य जिम्मेदारी केवल चिकित्सकों पर ही निर्भर है। ऐसे में चिकित्सकीय टीम भी चुनौतियों का डट कर मुकाबला करने को हर समय तैयार है। इस दौरान कई चिकित्सकों ने मरीजों की जान बचाते-बचाते अपनी जान गवां दी। उसके बाद भी चिकित्सकों ने हिम्मत नहीं हरा और वो कोरोना वायरस से जंग आज भी लड़ने के लिए तैयार हैं। 

ऐसे ही चिकित्सकों को सूची में एक नाम आता है डॉक्टर महिमा नाथ का जिन्हें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

बता दे कि डॉ महिमा नाथ महिला रोग विशेषज्ञ हैं जो चन्दौली जिले के पंडित दीनदयाल नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में इस समय कार्यरत है। डॉ महिला को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह सम्मान वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। डॉ महिमा को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सम्मान मिलने के बाद से ही उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story