चंदौली : अनुश्रवण समिति की बैठक में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
चंदौली। जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें स्कूलों में शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मूलभूत सुविधाएं विकसित कराने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत तमाम विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूलों के निरीक्षण, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों का नामांकन, पेयजल, शौचालय, टाइल्स लगाने, बाउंड्रीवाल, विद्युतीकरण समेत अन्य बिंदुओं पर भी शासन को फोकस है। डिजिटल पहल, मानव संपदा, समावेशी शिक्षा, एमडीएम आदि में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय स्कूलों में विकास कार्य व शिक्षा प्रणाली को सुधारने की दिशा में कदम उठाए जाएं। गरीब बच्चों को बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। जिन अभिभावकों के खाते में गड़बड़ी है, उसे दूर कराकर तत्काल यूनिफार्म की धनराशि मुहैया कराई जाए।
एमडीएम में बच्चों को ताजा और पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए। लापरवाही सामने आई तो प्रधानाध्यापकों व संबंधित अफसरों पर कार्रवाई तय है। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, नीरज सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।