चंदौली : हटेगा अवैध कब्जा, बनेगा मिनी स्टेडियम और पार्क, अतिक्रमणकारियों को भेजी गई नोटिस 

चंदौली : हटेगा अवैध कब्जा, बनेगा मिनी स्टेडियम और पार्क, अतिक्रमणकारियों को भेजी गई नोटिस 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया नगर पंचायत की लगभग सात बीघा जमीन से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हटेगा। यहां मिनी स्टेडियम, पार्क व खेल मैदान बनाए जाएंगे। तहसील प्रशासन ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने शुक्रवार को जमीन का अवलोकन किया। वहीं अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। यदि अतिक्रमणकारी नहीं हटे तो तहसील प्रशासन बुल्डोजर लगाकर निर्माण ध्वस्त कराएगा। इसका खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। 

नगर के वार्ड संख्या पांच, 1.391 हेक्टेयर, 0.986 हेक्टेयर ताल व बांध के रूप में दर्ज है। दरअसल कुछ लोगों ने इस जमीन को बेचा था। हालांकि खारिज दाखिल के दौरान एसडीएम कोर्ट ने बैनामा को रद कर दिया। हालांकि जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी, वे आज भी इस पर काबिज हैं। 28 लोगों ने दुकान व मकान बनवा लिया है। वहीं जमीन के सार्वजनिक प्रयोग में बाधा बने हुए हैं। 

इसकी शिकायत एसडीएम तक पहुंची तो शुक्रवार को जमीन का अवलोकन किया। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तत्काल जमीन से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। अतिक्रमणकारियों को अपना कब्जा हटाने के लिए पांच दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद भी यदि कब्जा नहीं हटाया तो तहसील व नगर पंचायत प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसके लिए अतिक्रमणकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि सात बीघा जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। इसे मुक्त कराकर यहां खेल मैदान, पार्क व मिनी स्टेडियम बनवाने का प्रयास किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story