चंदौली : अपहृत चिकित्सक के परिजनों से मिले आइजी, घटनास्थल का लिया जायजा
चंदौली। रइयां गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डाक्टर अमरेश्वर कुशवाहा के अपहरण के दूसरे दिन आइजी एसके भगत एसपी अमित कुमार व सकलडीहा एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा के साथ पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं परिजनों को जल्द से जल्द चिकित्सक की सकुशल घर वापसी का भरोसा दिलाया। उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया।
होम्योपैथिक चिकित्सक डाक्टर अमरेश्वर कुशवाहा चहनियां कस्बा स्थित डिस्पेंसरी से सोमवार की रात वापस बाइक से घर से लौट रहे थे। इसी बीच लक्ष्मणगढ़ गांव के पास कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था। पुलिस को चिकित्सक की बाइक लावारिस हालत में मिली।
घटना के दूसरे दिन आइजी व एसपी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने अपहृत चिकित्सक के परिजनों से बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से घटना की छानबीन कर रही है, जल्द ही अपहरण करने वालों का पता लग जाएगा। परिजनों को यदि किसी तरह की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।
चिकित्सक के परिवार के साथ अपहरण व लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है। वर्ष 2000 में चिकित्सक के पिता डाक्टर घनश्याम दास कुशवाहा से बदमाशों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 2008 में उन पर फायरिंग भी की गई थी। बंदूक के कुंदे से घायल कर सोने की सिकड़ी व छह हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिए थे। 2012 में डाक्टर घनश्याम दास के बड़े भाई डाक्टर वंशनारायण मौर्या से बदमाशों ने तमंचा सटाकर 17 हजार रुपये छीन लिए थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।