चंदौली : IG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, अभिलेख अपूर्ण मिलने पर शाखा प्रभारियों को लगाई फटकार

चंदौली : IG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, अभिलेख अपूर्ण मिलने पर शाखा प्रभारियों को लगाई फटकार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस लाइन पहुंचे आईजी विजय सिंह मीणा ने क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न शाखाओं में अभिलेखों व एमटी शाखा में वाहनों के रखरखाव में कमियां मिलने पर नाराजगी जताई। लापरवाही पर प्रभारियों को फटकार लगाई। वहीं जल्द सुधार के निर्देश दिए। 

आईजी ने शस्त्रागार, स्टोर रूम, यूपी 112, आरक्षी बैरक, भोजनालय, परिवहन शाखा, आंकिक शाखा, अभियोग शाखा, महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट का जायजा लिया। इस दौरान परिवहन शाखा में गाड़ियों के रखरखाव में कमियां उजागर हुईं। 

आंकिक शाखा व जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में अभिलेख अधूरे मिले। इस पर आइजी ने गहरी नाराजगी जताई। प्रभारियों को जल्द अभिलेख पूर्ण करने के निर्देश दिए। बोले, एक सप्ताह के अंदर सभी कमियों को पूरा कर लिया जाए। 

इसके बाद उन्होंने बबुरी थाना का जायजा लिया। थाना कार्यालय, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शौचालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क का अवलोकन किया। अंत में परिसर में पौधारोपण किया।

देखिये तस्वीरें 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story