चंदौली : आइजी ने मुगलसराय कोतवाली का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
चंदौली। आइजी के सत्यनारायण ने गुरुवार को मुगलसराय कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न रजिस्टरों, अभिलेखों के रख-रखाव, माल-खाना, शस्त्रागार व महिला हेल्प-डेस्क आदि की स्थिति देखी। थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर, बैरक, मेस व शौचालय आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने सफाई व चुनाव को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं में शीघ्र निस्तारण कराया जाए। थाना परिसर में पकड़कर खड़े किए गए वाहनों की नीलामी कराएं। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रूप संचालित करने, अवैध डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस की तैयारी मुकम्मल होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूचना तंत्र को विकसित करें। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसलिए पूरी सतर्कता बरती जाए। थानाध्यक्ष क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम करें। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।