चंदौली : आईजी ने कोतवाली का किया निरीक्षण, असलहो की परखी गुणवत्ता, सीज वाहनों की नीलामी का दिया निर्देश
चंदौली। पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने सोमवार को चकिया कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान मिर्ची बम का लाइव परीक्षण कराया। वहीं असलहो की गुणवत्ता परखी। उन्होंने सीज वाहनों की नीलामी का निर्देश दिया।
आईजी सोमवार की शाम कोतवाली पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली भवन के साथ बैरक का अवलोकन किया। कोतवाली परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने माल खाना शस्त्रागार में असलहों और कागजातों के सही ढंग से रखरखाव पर जोर दिया। अपराध रजिस्टर, एनसीआर, महिला उत्पीड़न, हिस्ट्रीशीट, अनुसूचित जाति जनजाति रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों का बकायदा अवलोकन किया।
अपराध व अपराधियों की डिजिटल सूची तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही मुकदमों की पैरवी प्रभावी ढंग से की जाए। कोतवाली परिसर में सीज कर खड़े कराए गए वाहनों की नीलामी की जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एडिशनल एसपी सुखराम भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणी पाठक, बबुरी थाना प्रभारी अतुल नारायण सिंह, कोतवाल राजेश यादव, एसएसआई राजकुमार शुक्ला सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।