चंदौली : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं में बंटेगा पहचान पत्र, मतदान के लिए दिलाई जाएगी शपथ
चंदौली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। नए मतदाताओं में पहचान पत्र बंटेगा। वहीं उन्हें मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर तैयारी पूरी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं। मतदाता दिवस पर होने वाले आयोजनों की पहले से ही तैयारी कर लें। सभी कार्यक्रम कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित होंगे।
इसमें प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों, सिविल सोसाइटी समूह, एनएसएस, एनसीसी स्काउट व गाइड एनवाईकेएस सरीखे युवा स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ा जाए। जागरुकता के लिए इंटरनेट मीडिया की मदद ली जाए। बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर नए पंजीकृत मतदाताओं को पहचान पत्र दिया जाएगा।
वहीं अधिक से अधिक लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा एनवीडी शपथ, व्हाट्सएप ग्रुप पर भी प्रसारित किया जाएगा। डाक मतपत्र सुविधा, ईवीएम, वीवीपैट, मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं, वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन आदि के बारे में स्थानीय भाषा में तैयार की गई जागरूकता फिल्में दिखाई जाएंगी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीआइओएस डाक्टर वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, स्वीप आइकान राकेश यादव रौशन, एडुलीडर्स निशा सिंह, सचिन सिंह रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।