चंदौली : तमंचा-कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर पकड़ाया, चोरी का सामान बरामद
चंदौली। चकरघट्टा पुलिस ने सोमवार की भोर में हिस्ट्रीशीटर व साथी के साथ तिवारीपुर पुलिया के समीप पकड़ा। उनके पास से पिछले दिनों चोरी किया गया सबमर्सिबल पंप का स्टार्टर, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
एसओ दीनदयाल पांडेय ने बताया कि जयमोहनी भूर्तिया निवासी राजकुमार ने पंप का स्टार्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी। सोमवार की भोर में तस्करों व अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ब्रह्म पुलिया तिवारी के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो लोग बाइक से आते दिखे। पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके पास एक बोरा था। इसको खोलकर तलाशी ली गई तो चोरी किया हुआ स्टार्टर मिला।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान थाना के आरोही गांव निवासी दलजीत व पिपरही के सिकंदर के रूप में हुई। दलजीत थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उनके पास से 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। जो बाइक मिली, उसका इस्तेमाल स्टार्टर चोरी में किया गया था। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव, मुकेश कुमार, रामकुंवर शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।