चंदौली : तमंचा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, काफी दिनों से थी तलाश

चंदौली : तमंचा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, काफी दिनों से थी तलाश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शहाबगंज थाने की पुलिस ने शनिवार की रात हिस्ट्रीशीटर को क्षेत्र के बड़ौरा चैराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। 

अपराधियों की धर-पकड़ के लिए  प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने कलानी गांव के पास इलिया को जाने वाले मार्ग पर घेरेबंदी कर ली। 

थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आता दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर विलासपुर निवासी भरत प्रसाद काफी दिनों से गायब था। पुलिस को उसकी तलाश थी। टीम में हेड कांस्टेबल घनश्याम पांडेय और कांस्टेबल नंद कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story