चंदौली : तेज रफ्तार कार ने दो किसानों को रौंदा, मौत, जाम रहा हाईवे 

CHNDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाना के नौबतपुर के समीप हाईवे पर शनिवार की शाम तेज रफ्तार कार ने दो किसानों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों ने पीछाकर घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार चालक को मोहनियां टोल प्लाजा के समीप पकड़ा। उसे सैयदराजा पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

नौबतपुर निवासी मंगला राय (65) और मिठाई पासवान (55) शनिवार की शाम खेत में फसल की सिंचाई कर वापस लौट रहे थे। गांव के समीप पहुंचे थे, तभी हाईवे पर वाराणसी की ओर से बिहार जा रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। मंगला राय कार के अगले हिस्से में फंस गए। लगभग 20 मीटर आगे जाने के बाद कार का बोनट टूटकर सड़क पर गिरा।

घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। इससे हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। घटना से परिजनों को गहरा आघात लगा है। उनके करूणक्रंदन से माहौल गमगीन रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story