चंदौली : भांग की दुकान में बेच रहा था गांजा, पुलिस ने पकड़ा
चंदौली। पुलिस ने सोमवार को इलिया कस्बा स्थित भांग की दुकान से गांजा की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वह भांग की आड़ में गांजा की बिक्री कर रहा था। उससे पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।
आबकारी विभाग की ओर से भांग की बिक्री के लिए दुकानों को लाइसेंस दिया गया है। इन दुकानों की लाइसेंस फीस भी कम है, लेकिन अनुज्ञापी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में भांग की दुकानों से गांजा की बिक्री भी कराते हैं। इसमें कमीशन वसूलते हैं। सोमवार की शाम पुलिस कस्बे में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं के साथ ही आबकारी दुकानों की भी जांच की जा रही थी।
भांग की दुकान में एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के मालदह गांव निवासी मिथिलेश चौबे के रूप में हुई है। पुलिस को बताया कि भांग की दुकान से गांजा की बिक्री करने पर किसी को शक नहीं होता है। जो लोग जानते हैं, वे आकर चुपके से गांजा खरीदकर ले जाते हैं। पुलिस टीम में अखिलेश सोनकर व हेड कांस्टेबल महेश प्रताप सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।