चंदौली : डीएम के निरीक्षण में सीएमओ, सीएमएस समेत आधा दर्जन कर्मी मिले गायब, रुका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ व सीएमएस समेत आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। कार्रवाई से स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मची रही।
डीएम पहले जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी मौजूद नहीं थे। उन्होंने सीएमएस दफ्तर में फाइलों का अवलोकन किया। वहीं आयुष्मान औषधायल का भी जायजा लिया। वार्डों में जाकर मरीजों से बात की। कहा, मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। यदि बाहर से दवा लिखने अथवा इलाज में लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधित चिकित्सक की खैर नहीं।
अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। इसके बाद सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वीपी द्विवेदी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र बनाने वाली आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भी नदारद थी। अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने और नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
उन्होंने वैक्सीन कक्ष के साथ ही दफ्तर में मौजूद कर्मियों के पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। मुगलसराय एसडीएम विजयनारायण सिंह ने सीएचसी भोगवारा व पीपी सेंटर का निरीक्षण किया। सीएचसी में एसीएमओ डाक्टर पीके चतुर्वेदी अनुपस्थित मिले, जबकि आज उनकी ओपीडी थी। इसके अलावा डाक्टर अभिषेक सिंह भी गायब थे। राजकीय महिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अरविंद तिवारी व कनिष्ठ लिपिक लक्ष्मीशंकर वर्मा अनुपस्थित मिले। फार्मासिस्ट इंद्रजीत प्रसाद ने कुछ दवाइयों पर एक्सपायरी डेट अंकित नहीं किया था।
एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही। नौगढ़ में तहसीलदार लालता प्रसाद ने सीएचसी का जायजा लिया। एसीएमओ डाक्टर एसके विश्वास, चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अवधेश पटेल, एचयू उमेश प्रसाद, एएनम किरन कुमारी, जितेंद्र यादव, अविनाश कुमार, दीपक त्यागी गायब मिले।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।