चंदौली : जिले में एक साथ आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, सक्रिय केस की संख्या हुई 17 

चंदौली : जिले में एक साथ आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, सक्रिय केस की संख्या हुई 17 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब रोज नए मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को छह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसमें दो महिला और चार पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। उनके संपर्क में रहे लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। संक्रमितों के परिजनों की सैंपलिंग कराई जाएगी। साथ ही आइसोलेट भी किया जाएगा। ताकि दूसरों में संक्रमण न फैलने पाए। 

जिले में कोरोना के अब तक कुल 16,227 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 17 है। 15,853 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। सीएमओ ने खतरे को देखते हुए सभी को मास्क लगाकर रहने की अपील की है। कहा कि संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। साथ ही टीका जरूर लगवाएं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story