चंदौली : जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने डीडीयू जंक्शन पर किया रूट मार्च, छात्रों के हंगामे के बाद अलर्ट

चंदौली : जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने डीडीयू जंक्शन पर किया रूट मार्च, छात्रों के हंगामे के बाद अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों द्वारा किए गए हंगामे को देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म समय सर्कुलेटिंग एरिया में रूट मार्च कर यात्रियों से पूछताछ भी की। बता दें आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों ने बक्सर, आरा, पटना समेत कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था।

गुरुवार को जिला प्रशासन समेत जीआरपी व आरपीएफ ने डीडीयू सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म पर रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में मौजूद युवाओं से पूछताछ कर उनके आईडी भी जांच की। 

इस दौरान आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है जिला प्रशासन जीआरपी व आरपीएफ की फोर्स मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर लगाई गई है। लगातार रूट मार्च किया जा रहा है। स्टेशन पर आने जाने वाले सभी लोगों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

ट्रेनों का परिचालन पूरी तरीके से सामान्य रूप से चल रहा है। इस दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाल बृजेश कुमार तिवारी, संजीव कुमार, मनोज कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

2

1

3

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story