चंदौली : जीआरपी व आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

.
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। गणतंत्र दिवस  व आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व आरपीएफ निरीक्षक ने डॉग स्क्वायड के साथ पूरे डीडीयू जंक्शन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान इस दौरान सभी ट्रेनों की तलाशी ली गई व संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ भी की गई।

m

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरीके से मुस्तैद हैं शनिवार को जीआरपी व आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन पर डॉग स्क्वायड के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। 

m

इस दौरान अप और डाउन की सभी ट्रेनों की तलाशी ली गई साथ ही यात्री हॉल वेटिंग रूम को भी चेक किया गया सर्कुलेटिंग एरिया में चार पहिया वाहनों की भी तलाशी ली गई साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी सख्त निर्देश दिया गया कि बाहर से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जाए व संदिग्ध यात्रियों से आईडी देखकर पूछताछ भी की जाए अचानक चले चेकिंग अभियान से जंक्शन पर हड़कंप मचा रहा।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है सभी चेकिंग पॉइंट पर आरपीएफ और जीआरपी की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।

इस चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार,मुकेश कुमार,रजनीश कुमार सिंह,अरविंद भारद्वाज ,अमरजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story