चंदौली : मटकुट्टा गेट का समीप मालगाड़ी हुई बेे पटरी, मचा हड़कंप रेलवे ट्रैक बाधित

Trian Drail
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट - धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। डीडीयू मंडल के गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मटकुट्टा गेट के पास लोडेड मालगाड़ी डिरेल हो जाने से डाउन लाइन बाधित हो गई। मामले के जानकारी के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने में जुट गए।  

दरअसल डीडीयू जंक्शन की तरफ से हावड़ा को जा रही लोडेड मालगाड़ी सोमवार को सुबह लगभग 10:45 बजे गंजख्वाज स्टेशन के समीप स्थित मटकुट्टा रेलवे क्रासिंग के पोल संख्या 669/14 के पास डिरेल हो गई, जिसके कारण अप रेल रुट बाधित हो गया. मामले की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे के आला अधिकारी और आरपीएफ बल मौके पर पहुँच गए हैं। मालगाड़ी को रेस्क्यू करने में जुट गए हैं। 

मालगाड़ी डिरेलमेंट होने के कारण मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग बाधित हो गया, जिसके कारण मुगलसराय से सकलडीहा मार्ग पर भी गेट के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। इस चिलचिलाती धूप में राहगीर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story