चंदौली : कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव
चंदौली। बबुरी थाना के दिहुलियां गांव में गुरुवार की शाम युवती का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शारदा प्रसाद के परिवार के लोग गुरुवार को धान की कटाई करने के लिए खेत गए थे। घर में बेटी सरिता (20) अकेली थी। परिवार के लोग शाम के वक्त घर लौटे तो कमरे में युवती का शव लटकता देख उनके होश उड़ गए। घटना के बाद परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे।
परिजनों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अतुल नारायण प्रजापति गांव पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।