चंदौली : पंखा लगाते समय करेंट की चपेट में आने से युवती की मौत
चंदौली। सैयदराजा थाना के हलुआ गांव में बुधवार को पंखा लगाते समय करेंट की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हलुवा गांव निवासी सत्येंद्र की पुत्री नीतू (18) बुधवार को अपने कमरे में टेबल फैन लगा रही थी। उसने जैसे ही प्लग बोर्ड में लगाया, जोर का झटका लगा। इससे अचेत होकर गिर पड़ी। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया।
ग्रामीण भी मृतका के घर पहुंच गए। सूचना के बाद धरौली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों व ग्रामीणों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार के लोग सदमे में है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।