चंदौली : जिले के 2.10 लाख किसानों को नए साल के पहले दिन सम्मान निधि का तोहफा, खाते में आएंगे दो हजार 

jj
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नए साल के पहले दिन कृषि प्रधान जनपद के 2.10 लाख किसानों को सम्मान निधि का तोहफा मिलेगा। प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही खाते में 10वीं किस्त के रूप में दो हजार रुपये पहुंच जाएंगे। इससे किसानों को खाद-बीज समेत अन्य छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।पिछले कई बार से जिन किसानों के खाते में किस्त नहीं आई है, उनके खाते में एक साथ दो अथवा तीन किस्तें आ सकती हैं। 

केंद्र सरकार किसानों की छोटी जरूरतें पूरा करने के लिए साल में छह हजार रुपये सम्मान निधि के रूप में देती है। हर चौथे माह किसानों के आधार से लिंक खाते में दो हजार रुपये की किस्त आती है। इस बार किसानों को 10वीं किस्त मिलेगी। प्रधानमंत्री साल के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर खाते में पैसा भेजेंगे। नियमानुसार किसानों के खाते में दिसंबर माह में ही धनराशि पहुंच जानी चाहिए थी, लेकिन इस बार विलंब हुआ।इसलिए किसान इंतजार में थे। 

कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को इस बार सम्मान निधि की 10वीं किस्त मिलेगी। जिले में लगभग 2.10 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। किसानों की डाटा फीडिंग करा दी गई है।


खाते में गड़बड़ी तो नहीं मिलेगी सम्मान निधि 

जिन किसानों के खाते में गड़बड़ी है अथवा पिछले काफी दिनों से निष्क्रिय हैं, उनके खाते में सम्मान निधि का पैसा पहुंचना मुश्किल है। हालांकि सक्रिय खातों में धनराशि आएगी। वहीं किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले अपात्रों से धनराशि की रिकवरी की जाएगी। जिले में ऐसे 500 से अधिक लोग चिह्नित किए गए हैं, जिनका नाम-पता गलत है। 

वहीं नौकरी पेशा लोगों ने भी योजना के लिए पंजीकरण करा लिया है। ऐसे लोगों को ढूंढकर विभाग उनसे शासन को पैसा वापस कराएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story