चंदौली : डीएम व एडीएम समेत फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार समेत फ्रंट लाइन वर्कर को मंगलवार को एमसीएच विंग में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों और 45 से 59 साल तक आयु वाले गंभीर मरीजों का भी टीकाकरण किया गया। इस दौरान 6580 के लक्ष्य के सापेक्ष 2167 लोगों का टीकाकरण हुआ।
टीकाकरण के लिए पीपीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर, रेलवे अस्पताल, सीएचसी भोगवारा, सकलडीहा, धानापुर, नौगढ़, पीएचसी नियामताबाद, बरहनी, चहनियां, चकिया, सदर, शहाबगंज, जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग समेत कुल 15 अस्पतालों में बूथ बनाए गए थे। इस दौरान 443 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। वहीं 60 साल से अधिक आयु वाले 1352 बुजुर्गों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 साल की आयु वाले 286 मरीजों ने भी कोरोना टीका लगवाया।
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं चिह्नित निजी अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपये शुल्क लिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम को देखते हुए टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। आमजन को कोविन एप्लिकेशन पर पंजीकरण के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह ने बताया कि 6580 के लक्ष्य के सापेक्ष 2167 लोगों का टीकाकरण हुआ। लक्ष्य पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।