चंदौली : चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक, गहने, मोबाइल और नकदी बरामद 

चंदौली : चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक, गहने, मोबाइल और नकदी बरामद 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। इलिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोमवार को क्षेत्र के समदा नहर पुलिया के पास दो शातिर चोरों को पकड़ा। वहीं उनके दो साथियों को भी पीडीडीयू नगर से पकड़ लिया गया। उनके पास से एक चोरी की बाइक, गहने, मोबाइल और नकदी बरामद की गई। पुलिस चोरों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी है। 

पुलिस को मुखीबर से चोरों के बिहार भागने की सूचना मिली थी। इस पर समदा नहर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कराई जा रही थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ा। 

उनकी निशानदेही पर उनके दो और साथियों को पीडीडीयू नगर से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चोरों की पहचान शहाबगंज थाने के मसोई गांव निवासी कल्लू गुप्ता, पीडीडीयू नगर के न्यू महाल निवासी दीपांशु खरवार, पटेल नगर निवासी गणेश शर्मा व गल्लामंडी के रहने वाले राहुल के रूप में हुई। 

चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे सभी काफी दिनों से चोरी में संलिप्त हैं। चोरी का माल पीडीडीयू नगर ले जाकर बेचते थे। इससे जो पैसा मिलता था, उसे बराबर हिस्सों में बांट लेते रहे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, महेश प्रताप सिंह, शिवप्रकाश मौर्या, कांस्टेबल रमेश यादव, रोहित यादव, रविशंकर गौतम, अवनीश कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story