चंदौली : घूसखोरी पर पीआरबी में तैनात चार पुलिसकर्मी निलंबित
चंदौली। ट्रक चालकों से पैसे लेकर नो-इंट्री में प्रवेश कराना पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कप्तान ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मुगलसराय कोतवाली से संबद्ध पीआरबी 3121 में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से ट्रक चालकों से पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में पुलिसकर्मी चालक से पैसे लेते स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मच गई।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रथम दृष्टया अनैतिकता सामने आने पर पीआरबी में रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल रामजनम यादव, चालक अजय सिंह, महिला कांस्टेबल माधुरी व किरण सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उन्होंने एएसपी को प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है। कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में खलबली मची है। एसपी ने कहा, ड्यूटी के दौरान अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मियों के दायित्वों व कार्यप्रणाली की मानीटरिंग की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले कभी बख्शे नहीं जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।