चंदौली : मिट्टी का टीला ढहने से बालक समेत चार की मौत, जेसीबी से मलबा हटाकर निकाला गया शव

चंदौली : मिट्टी का टीला ढहने से बालक समेत चार की मौत, जेसीबी से मलबा हटाकर निकाला गया शव
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नौगढ़ थाना के उदितपुर सुर्रा गांव में मंगलवार की सुबह घर के रंग-रोगन के लिए मिट्टी की खोदाई करने के दौरान टीला ढहने से बालक समेत चार की मौत हो गई। सूचना के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम डाक्टर अतुल गुप्ता समेत अन्य अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर शव व घायल बालक को निकाला गया। धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसे से मातम पसर गया।

दीपावली पर घर के रंग-रोगन के लिए उदितपुर सुर्रा व समीपवर्ती सोनभद्र जिले के रावर्ट्सगंज थाना के बहुअरा गांव के ग्रामीण सुर्रा बंधी के पास टीले से मिट्टी की खोदाई कर रहे थे। इसी दौरान टीला अचानकर ढह गया। इससे सभी मलबे में दब गए। पास से गुजर रहे संबिदा बिजली कर्मचारी देवेश यादव घायलों की चीख-पुकार सुनी तो शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

1

पुलिस ने ग्रामीणों व जेसीबी की मदद से किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। उदितपुर सुर्रा के शिव कुमार भारती (50), सोनभद्र के बहुअरा ग्राम पंचायत के कुरीहवां गांव के दूधनाथ विश्वकर्मा (46), उनका पुत्र आशीष (12) की मौत हो चुकी थी। वहीं रितेश (9) गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

सूचना के बाद एसपी के साथ ही एसडीएम डाक्टर अतुल गुप्ता, नौगढ़ एसओ राजेश सरोज और चकरघट्टा थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय घटनास्थल पर जमे रहे। त्योहार के दिन दर्दनाक घटना से मातम पसर गया। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story