चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में चार स्वास्थ्यकर्मी मिले नदारद, होगी कार्रवाई 

चंदौली
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को कटवा माफी पीएचसी व हेल्थ व वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान चार स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले। एसडीएम ने अन्य कर्मियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये स्वास्थ्यकर्मी अक्सर गैरहाजिर रहते हैं। उन्होंने कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। लापरवाह कर्मियो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही। 

एसडीएम पहले कटवा माफी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान बीएचडब्ल्यू आरती देवी, फार्मासिस्ट अखिलेश पांडेय, सुनील कुमार सिंह और सद्दाम हुसैन गायब मिले। अस्पताल में मौजूद दूसरे कर्मियों से उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि उक्त कर्मी अक्सर गायब रहते हैं। 

चंदौली

उन्होंने अस्पताल में सफाई, शौचालय, आपरेशन थिएटर, लेबर रूम, वूमेन वार्ड आदि का अवलोकन किया। इसकी स्थिति बेहद खराब मिली। अस्पताल में चिकित्सक उपकरणों का भी अभाव था। इस पर गहरी नाराजगी जताई। इसके बाद इलिया हेल्थ व वेलनेस सेंटर पहुंचे। यहां सफाई व अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। उन्होंने कर्मियों को अस्पतालों में मिली कमियों को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि इन कमियों को ग्राम पंचायत व रोगी कल्याण समिति के मदद से पूरा कराया जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story