चंदौली : बिस्किट खाने से एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार, हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर
चंदौली। अलीनगर थाना के धरना गांव में रविवार की शाम बिस्कुट खाने से एक ही परिवार के चार बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत में सुधार न होने पर वाराणसी मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
गांव निवासी कन्हैया बिंद का पुत्र सूरज (7), पुत्री रोशनी (9) व अंशु कुमारी (16) व रिश्तेदार वाराणसी निवासी राजू बिंद पुत्र शिवा (5) ने गांव में किसी किराना की दुकान से बिस्किट खरीदकर खाया था। थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पूछताछ की तो बच्चों ने बिस्किट खाने की बात बताई। इससे परिजनों में खलबली मच गई।
आनन-फानन में एंबुलेंस से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद ले गए। जहां चिकित्सकों ने चारों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार बच्चों की हालत स्थिर बनी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।