चंदौली : दो इनामी अपराधियों समेत चार गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद 

CHANDAULI POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10-10 हजार के दो इनामी अपराधियों के साथ चार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से .315 बोर के दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सभी से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। 

सकलडीहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 10-10 हजार के दो इनामी व गैंगस्टर के आरोपित अलीनगर होते हुए कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर सकलडीहा व बलुआ थाने की पुलिस ने अलीनगर तिराहे पर पहुंचकर घेरेबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान जौनपुर जिले के जलालपुर थाने के तुल्लापुर रेहटी गांव निवासी अंकित शर्मा व अमर बहादुर विश्वकर्मा के रूप में हुई। 

उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में सकलडीहा कोतवाल अवनीश राय, बलुआ एसओ उदय प्रताप सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार, संदीप कुमार, बंटी सिंह व सूरज यादव शामिल रहे। 

दूसरी सफलता बबुरी पुलिस ने हासिल की। क्षेत्र के लेवा तिराहा स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास दो शातिर अपराधियों को पकड़ा। उनके पास से .315 बोर का दो तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। उनकी पहचान थाना गौरा बादशाहपुर के सुरैला गांव निवासी रितेश सिंह व प्रभाकर सिंह के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। पुलिस टीम में कांस्टेबल गौरव राय, राहुल खरवार व अंकित सिंह रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story