चंदौली : नोडल अफसरों की देखरेख में बंटेगा फोर्टिफाइड चावल, अनुपस्थित रहे तो होगी कार्रवाई
चंदौली। जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरण की प्रक्रिया पांच से शुरू होगी। इसके लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नोडल अधिकारी नामित किए हैं। उनकी देखरेख में कार्डधारकों में राशन का वितरण किया जाएगा। उच्चाधिकारियों की टीम भ्रमण कर इसकी पड़ताल करेगी। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। इसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी एसडीएम व संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा है।
जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कोटे से 15 किलो फोर्टिफाइड चावल और 20 किलो गेहूं का वितरण किया जाएगा। गेहूं का मूल्य तीन रुपये प्रति किलोग्राम व चावल का मूल्य दो रुपये निर्धारित किया गया है। अप्रैल माह के राशन वितरण के लिए पांच से 18 अप्रैल की तिथि नियत की गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह की ओर से नामित नोडल अधिकारियों को अपनी देखरेख में खाद्यान्न का वितरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नोडल अधिकारियों की मौजूदगी के चलते कोटेदार राशन वितरण में किसी तरह की अनियमितता नहीं कर पाएंगे। वहीं कार्डधारकों को यदि किसी तरह की शिकायत हुई तो उसका मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। बोले, नोडल अधिकारियों की उपस्थिति की पड़ताल की जाएगी। इस दौरान यदि अनुपस्थित पाए गए तो उनके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इसके बाद कार्रवाई तय है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।