चंदौली : संदिग्ध परिस्थिति में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष के पैर में लगी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर
चंदौली। अलीनगर टेंपो स्टैंड के पास रविवार की शाम एलबीएस के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अंकित यादव के पैर में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई। गोली चलते ही साथी भाग खड़े हुए। सीओ सदर व अलीनगर थाने के बीच में हुई वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल को लेकर राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बता दें कि अंकित यादव (27) शाम को अपने कुछ साथियों के साथ टेंपो स्टैंड की ओर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी बात को लेकर उसकी कुछ युवकों से कहासुनी होने लगी। इसी बीच किसी ने अंकित के बाएं पैर के तलवे में गोली मार दी। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
आनन फानन में पुलिस कर्मियों के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। घायल को लेकर पीपी सेंटर आए। घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।