चंदौली : डीडीयू मंडल में पहली बार, 24 घंटों में 513 ट्रेनों का किया गया इंटरचेंज

चंदौली : डीडीयू मंडल में पहली बार, 24 घंटों में 513 ट्रेनों का किया गया इंटरचेंज
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में डीडीयू मंडल द्वारा ट्रेनों के परिचालन में उत्तरोत्तर सुधार व उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। 24 घंटे में डीडीयू मंडल द्वारा अपने निकटस्थ रेल मंडलों के साथ रिकॉर्ड 513 ट्रेनों का इंटरचेंज प्रवेश व उससे निकास कराया गया।

24 घंटे की अवधि में डीडीयू मंडल द्वारा कराया गया यह उसका अपना अब तक का सर्वाधिक इंटरचेंज है। ऐसा पहली बार एक दिन में 500 से अधिक ट्रेनों का इंटरचेंज सफलतापूर्वक कराया गया। 24 अक्टूबर को अपने निकटस्थ रेल मंडलों के साथ 321 मालगाड़ियों तथा 192 यात्री ट्रेनों को मिलाकर कुल 513 ट्रेनों का इंटरचेंज कराया गया। एक दिन में इंटरचेंज का अपना पिछला रिकॉर्ड 499 ट्रेनों का था जो 21 मार्च 2021 को प्राप्त हुआ था।

बता दे कि डीडीयू मंडल भारतीय रेल को चलायमान व गतिमान रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला रेल परिचालन की दृष्टि से भारतीय रेल का अत्यंत व्यस्त रेल मंडल है। रेलवे द्वारा त्वरित यात्री परिवहन के साथ-साथ माल परिवहन सुनिश्चित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए डीडीयू मंडल द्वारा दानापुर मंडल, धनबाद मंडल, प्रयागराज मंडल, लखनऊ मंडल के साथ बड़े पैमाने पर माल गाड़ियों व यात्री ट्रेनों का इंटरचेंज किया जाता है।

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 24 घंटे में 513 ट्रेनों का इंटरचेंज किया गया है, जो कि विभिन्न मंडलों से आती हैं। इन ट्रेनों में मालगाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story