चंदौली : मरीजों को पॉलीथिन में दिया गया था भोजन, डीएम के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी

चंदौली : मरीजों को पॉलीथिन में दिया गया था भोजन, डीएम के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान मरीजों को पॉलीथिन में खाना दिया गया था। इस पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। हिदायत दी कि मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की सही ढंग से पैंकिंग की जाए। लापरवाही की वजह से यदि किसी मरीज की तबीयत बिगड़ी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

डीएम सदर पीएचसी पहुंचे, तो प्रसूताओं को पॉलीथिन में भोजन दिया गया था। इस पर गहरी नाराजगी जताई। कहा कि भोजन की पैकिंग सही ढंग से की जाए। एक से आठ सितम्बर तक ओडीपी में आए खासी, सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों के बारे में भी जानकारी ली। 

डीएम ने कहा कि मरीजों का सही ढंग से उपचार किया जाए। संदिग्ध मरीजों की डेंगू की जांच जरूर कराएं। स्टोर इंचार्ज रामबसंत से अस्पताल में डेंगू जांच किट और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर पीपी उपाध्याय को हिदायत दी। निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर और शौचालय की सफाई कराई जाए। अस्पताल का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि सुधार नहीं दिखा तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई तय है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story