चंदौली : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, दूध व सरसो तेल का लिया सैंपल
चंदौली। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अलीनगर व पीडीडीयू नगर क्षेत्र में दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान सरसो तेल व दूध के तीन नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। जांच में मिलावट की पुष्टि होने पर दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। टीम के सदस्यों ने दुकानदारों को मिलावटखोरी न करने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग की टीम नियमित छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत वाजपेयी के नेतृत्व में दुकानों व दुधियों की जांच की गई। अलीनगर दूध मंडी से दूध के तीन व दुकान से सरसो तेल के तीन सैंपल लिए गए। सदस्यों ने दुकान में अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की। दुकानदारों को शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने के निर्देश दिए। छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मची रही।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग मुस्तैद है। इसी क्रम में छापेमारी की जा रही है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा कि कोई भी खाद्य पदार्थ खरीदने से पहले इसकी जांच जरूर कर लें। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में नेहा त्रिपाठी, चित्रसेन व रमेशचंद्र शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।