चंदौली : मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, आठ स्थानों पर रोजगारपरक योजनाओं के बाबत करेंगी जागरुक
चंदौली। कौशल विकास के तहत संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा। सीडीओ अजितेंद्र नारायण व कौशल विकास के समन्वयक महेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया। वैन जिले में आठ स्थानों पर जाकर युवाओं को मिशन के संबंधित रोजगारपरक योजनाओं व तकनीकी प्रशिक्षण के बाबत जागरूक करेगी। लोगों को लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।
मोबाइल वैन बुधवार की सुबह जिले में पहुंची। वैन 30 दिसंबर तक जिले में रहेगी। बुधवार को पहले दिन जिला मुख्यालय, सकलडीहा बाजार, धानापुर व चहनियां में भ्रमण किया। वहीं गुरुवार को मुगलसराय, बबुरी, चकिया व नौगढ़ ब्लाकों में घूमेगी। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे।
साथ ही कौशल विकास के लिए विभिन्न विधा के प्रशिक्षण व इससे रोजगार को लेकर वीडियो का प्रसारण किया जाएगा। शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार से जोड़ा जाए। कोरोना काल में रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। पहल से काफी राहत होगी। अमित कुमार श्रीवास्तव, आकांक्षा सिंह, अंकित कुमार यादव, बाबूलाल सिंह मौर्या, आनंद कुमार श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, अश्वनी कुमार रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।