चंदौली : पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
चंदौली। बबुरी पुलिस ने जगदीशपुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की सुबह पांच हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर .315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ बबुरी थाने में गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। शातिर अपराधी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के बाद चालान कर दिया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मीरजापुर जनपद के जमालपुर थाने के हसौली गांव का रहने वाला शातिर अपराधी चंद्रमा बियार बबुरी-धरौली मार्ग से कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने जगदीशपुर तिराहा के समीप वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद शातिर अपराधी पहुंचा, लेकिन पुलिस की घेरेबंदी देखकर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी पशु तस्करी में संलिप्त रहा उसके खिलाफ थाने में पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है। समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई थी। उस पर पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल घनश्याम तिवारी, रवींद्रनाथ सिंह, आशीष सिंह, दुर्गेश कुमार यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।