चंदौली : प्रतिबंधित थाई मांगुर की बिक्री की सूचना पर मत्स्य विभाग ने की छापेमारी
चंदौली। मुख्यालय पर मछली विक्रेताओं की ओर से प्रतिबंधित थाई मछली की बिक्री की सूचना पर मत्स्य विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को बबुरी रोड समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की। हालांकि इस दौरान प्यासी मछली मिली। दुकानदार को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। छापेमारी के दौरान अन्य दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।
मत्स्य विभाग को शिकायत मिली थी कि मछली विक्रेताओं की ओर से नगर में प्रतिबंधित थाई मछली की बिक्री की जा रही है। मुख्यालय के बबुरी रोड पर कई दुकानदार प्रतिबंधित मछली बेच रहे हैं। इस पर अधिकारियों में खलबली मच गई। शुक्रवार को मत्स्य विभाग की टीम ने छापेमारी की।
अधिकारियों को देखते ही कई दुकानदार भाग खड़े हुए। जांच में थोक दुकानदार के यहां प्यासी मछली मिली। इस पर दुकानदार को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। सहायक निदेशक मत्स्य विश्वनाथ सिंह ने बताया कि थाई मांगुर मछली खाने से कैंसर की बीमारी का खतरा रहता है। इसलिए सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है।
दुकानदार किसी भी सूरत में प्रतिबंधित मछली की खरीद-बिक्री न करें। यदि कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित मछली की बिक्री करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। टीम में मत्स्य निरीक्षक रामलाल, वेदप्रकाश, बहादुर सिंह व विकास कुमार शामिल रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।