चंदौली : तहसील सभागार में 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक 

चंदौली : तहसील सभागार में 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर  प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में  तहसील सभागार चंदौली में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले न्यायालय के कर्मचारी, अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता एवं उनके घर के सदस्यों को टीके की पहली खुराक दी गयी। 

इस सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सिविल जज (सीनियर डिवीज़न)  विभांशु सुधीर ने बताया कि तहसील सभागार चंदौली में कोरोना के रोकथाम को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली की तरफ से कोविड-19 से सम्बंधित पहली खुराक के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। 

इस शिविर में 45 वर्ष से ऊपर के न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा पैनल अधिवक्तागण और उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण हुआ, जिसमे 42 लोगों का टीकाकरण। 

 प्रभारी सचिव ने बताया कि टीकाकरण के बाद भी दो गज की दूरी आवश्यक है साथ ही मास्क का उपयोग सदैंव करते रहे हैं  तथा दिन में दो से तीन बार हाथों को साबुन से अवश्य धोए व सेनेटाइजर  का भी उपयोग सदैव करते रहें और अपने आस-पास साफ़ सफाई का ध्यान अवश्य दें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story