चंदौली : तीन झोपड़ियों में लगी आग, बाइक और गृहस्थी का सामान जलकर खाक
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात कारणों से तीन झोपडियों में आग लग गई। इससे झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान और एक मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मौका -मुआयना कर क्षति का जायजा लिया।
नौबतपुर में जीटी रोड के किनारे वासुदेव, शिवपूजन और सुग्रीव झोपड़ी बनाकर रहते हैं। पशुपालन कर अपना जीवन यापन करते हैं। झोपड़ी में ही गृहस्थी के सामान के साथ ही दो गाय, एक बकरी और 4 भैंसे भी बंधी थी। वासुदेव ने बताया कि मंगलवार को झोपड़ी से अचानक लपटें उठने लगी। यह देख गृहस्वामी घबरा गए। भुक्तभोगियों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक गृहस्थी का सारा सामान और एक बाइक जलकर नष्ट हो गई।
ये भी पढ़ें- कल से पहला रोज़ा रखेंगे रोज़ेदार, जानिए क्या होता है रोज़ा और क्या है इसका मक़सद
आग लगने की की घटना के बाद गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। वासुदेव ने बताया मवेशी तो बचा लिए गए लेकिन छह चौकी, दो बेंच, एक साइकिल और गामा चौधरी की एक मोटरसाइकिल समेत हजारों के सामान जलकर खाक हो गए। प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गामा ने बताया कि अभी चार महीने पहले लोन पर मोटरसाइकिल खरीदी थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।