चंदौली : शॉर्ट सर्किट से रेस्टुरेंट में लगी आग, फर्नीचर समेत हजारों का सामान जलकर खाक

चंदौली : शॉर्ट सर्किट से रेस्टुरेंट में लगी आग, फर्नीचर समेत हजारों का सामान जलकर खाक
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली के जगदीश सराय गांव स्थित रेस्टुरेंट में सोमवार को बिजली के शॉर् सर्किट से आग लग गई। इससे अंदर रखा फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। 

चंदौली नगर निवासी मनीष कुमार का जगदीश सराय में रेस्टुरेंट है। सोमवार की दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते रेस्टोरेंट में रखे फर्नीचर समेत अन्य सामान धू-धूकर जलने लगे। आग का विकराल रूप देखकर सहमे कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। 

आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में भी खलबली मच गई। लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। संचालक के अनुसार आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई मुश्किल होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story