चंदौली : रसोई गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज से लगी आग, झुलसने से युवती की मौत
चंदौली। रसोई गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज होने से शुक्रवार की शाम नगर के वार्ड संख्या छह में आग लग गई। इससे खाना बना रही उर्मिला गोड़ (22) झुलस गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के वार्ड नंबर छह निवासी शीतहल गोड़ की पुत्री उर्मिला मकान के भूतल पर सिलेंडर पर खाना बना रही थी। परिवार के अन्य लोग प्रथम तल पर थे। इसी दौरान रसोई गैस की पाइप में लीकेज से आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं उर्मिला गंभीर रूप से झुलस गई।
युवती की चीख-पुकार की आवाज सुनकर दूसरे मंजिल पर मौजूद स्वजन रसोई घर में पहुंचे तो दृश्य देख अवाक रह गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सूचना अग्निशमन दल सहित कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से युवती को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ शेषमणी पाठक ने बताया कि घटनास्थल की वीडियो ग्राफी कराई जा रही है। घटना की जांच गंभीरता से की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।