चंदौली : सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग, दो मासूम सेमत पांच झुलसे 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर गांव में मंगलवार को मोमोज बनाते समय घरेलू सिलेंडर में गैस रिसाव से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से दो मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने सिलेंडर की आग बुझाई।  

CHANDAULI NEWS

जालौन जिले के कोरिया थाना के मेवासा गांव निवासी सुरेश पाल (50) यहां किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। मोमोज की दुकान लगाकर घर-गृहस्थी चलाते हैं। मंगलवार की शाम बेटा पुष्पेंद्र (30) और बहू प्रियंका (28) के साथ दुकान पर मोमोज बना रहे थे। पास में ही पोता-पोती पांच वर्षीय अनन्या व एक वर्षीय गौरी भी मौजूद थे। इसी बीच सिलेंडर के रेग्यूलेटर से गैस का रिसाव होने लगा। जब तक लोग जान पाते तब तक आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

इसकी जद में आने से मासूमों समेत पांचों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आग का विकराल रूप देख लोग भाग खड़े हुए। दूर जाकर पुलिस व अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। आननफानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। झुलसे हुए लोगों को आग से निकालकर एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। फायर ब्रिगेड की टीम ने सिलेंडर की आग बुझाई।

जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख सभी झुलसे हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद चकिया विधायक शारदा प्रसाद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से झुलसे हुए लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story