चंदौली : सिवान में लगी भीषण आग, 60 हेक्टेयर गेहूं जलकर खाक

चंदौली : सिवान में लगी भीषण आग, 60 हेक्टेयर गेहूं जलकर खाक
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव के सिवान में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे 60 हेक्टेयर गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। नष्ट हो गई। अग्निशमन दल काफी देर से पहुंचा। तब तक किसानों के अरमान खाक हो चुके थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। हालांकि राजस्व विभाग का कोई सक्षम अधिकारी-कर्मचारी के न जाने से किसानों में नाराजगी देखने को मिली। 

कम्हरियां गांव के किसान महेंद्र सिंह के खेत से आग की लपटें और धुआं उठता दिखा। देखते ही देखते तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अन्य किसानों के खेत इसकी चपेट में आ गए। किसानों की गेहूं की फसल धूं-धूकर जलने लगी। किसानों ने फायरब्रिगेड को फोनकर सूचना दी लेकिन अग्निशमन विभाग काफी देर से पहुंचा। भीषण आग के सामने काश्तकार बेबस हो गए। देखते ही देखते डेढ़ दर्जन किसानों की लगभग 60 हेक्टेयर गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। 

इसमें संदेश तिवारी की आठ, कृष्णा की पांच, प्रेमशंकर दुबे सात, ब्रह्मा तीन, दौलत और जगरदेव की तीन-तीन, सोचन दो, गुदरी तीन, शिवनाथ पांच, महेंद्र की पांच तो बरिला के किसान विजय बहादुर की दो, गोपाल पांच और कपिलदेव की तीन एकड़ समेत अन्य किसानों की फसल अगलगी में बर्बाद हुई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें-  BHU डॉक्‍टरों के सामने गि‍ड़ि‍गड़ाता रहा शोध छात्र, नहीं दि‍या वेंटि‍लेटर, हुई मौत 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story