चंदौली : अपराधियों  के डर से ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों ने किया शटरडाउन, लिखा- पुलिस कुछ नहीं कर पा रही 

चंदौली : अपराधियों  के डर से ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों ने किया शटरडाउन, लिखा- पुलिस कुछ नहीं कर पा रही 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन दिनों ग्राहक सेवा केंद्र बदमाशों के निशाने पर हैं। पिछले दो माह में लूट की कई घटनाओं के बाद केंद्र संचालक सहम गए हैं। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के मवई खुर्द में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने केंद्र का शटर बंद कर ताला लगा दिया है। 

वहीं एक पर्ची भी चस्पा कर दी है, इस पर स्पष्ट लिखा है कि अपराधियों के डर से केंद्र बंद कर रहा हूं, पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। इसके बाद जिले में कई ग्राहक सेवा केंद्रों के शटर गिर गए। संचालकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए पोस्टर चस्पा कर दिए। 

शुक्रवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने रंगदारी न देने पर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी को गोली मार दी। वहीं जून में धानापुर में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। डेढ़ माह पूर्व नईबाजार में ग्राहक सेवा केंद्र की महिला संचालक को तमंचा सटाकर 35 हजार लूट लिए थे। 

लगभग एक पखवारे पहले चकरघट्टा थाना क्षेत्र में नमकीन व्यापारी को गोली मारकर एक लाख लूट लिए थे। ग्राहक सेवा केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते हैं। ऐसे में संचालक आसानी से बदमाशों के शिकार बन जा रहे। फगुइयां, धानापुर व तुलसीआश्रम की घटनाओं में पुलिस की नाकामी से भड़के ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों ने शटर गिरा दिए। इसको लेकर पुलिस की किरकिरी भी होती रही। 

इस बाबत एएसपी दयाराम का कहना रहा कि ग्राहक सेवा केंद्रों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि संचालक भी सीसीटीवी कैमरे आदि लगवा लें। ताकि इस तरह की वारदात होने पर अपराधियों का सुराग लगाया जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story