चंदौली : उन्नत खेती के लिए बीज प्रबंधन सीखेंगे किसान, 30 किसानों का समूह वाराणसी रवाना
चंदौली। जिले के किसान उन्नत खेती के लिए बीज प्रबंधन का तरीका सीखेंगे। इसको लेकर प्रशिक्षण के लिए 30 किसानों का समूह शनिवार को वाहन से वाराणसी रवाना हुआ। डीएम संजीव सिंह ने वाहन को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाई।
नाबार्ड की ओर से कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर एडॉप्शन आफ टेक्नोलॉजी (कैट) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत किसानों को नेशनल सीड रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसान उन्नत खेती के साथ ही बीज प्रबंधन का तरीका सीखेंगे।
डीएम ने कहा कि जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने में नाबार्ड मदद कर रहा है। प्रशिक्षित और प्रगतिशील किसानों को अपनी आय दोगुना करने में मदद मिलेगी। किसानों को छह से आठ फरवरी तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान धान, गेहूं, दलहनी, तिलहनी फसलों और सब्जी की उन्नत प्रजातियों से अवगत होंगे। बीजशोधन समेत अन्य तरीके भी सीखेंगे।
उन्होंने कहा कि किसान उन्नत तकनीक का प्रयोग खेती में कर सकते हैं। अन्नदाताओं को फसलों की देखभाल, कीट से बचाव व उपचार का तरीका भी पता चलेगा। वहीं कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक मशीन, औजार से भी किसान परिचित होंगे। इससे कम समय व परिश्रम में बेहतर उत्पादन करना आसान हो जाएगा। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, उपायुक्त कृषि राजीव भारती, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन व अन्य मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।