चंदौली  : आनलाइन टोकन से धान खरीद न होने पर किसानों ने किया हाईवे जाम, आवागमन रहा ठप, अधिकारियों ने समझाकर कराया शांत 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। आनलाइन टोकन पर धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। शासन-प्रशासन की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए जमकर नारेबाजी की। सूचना के बाद सदर एसडीएम अविनाश कुमार व डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। चक्काजाम की वजह से हाईवे पर आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा। 

CHANDAULI NEWS

शासन ने बारिश को देखते हुए 29 व 30 दिसंबर को आफलाइन खरीद का निर्देश दिया था। ताकि क्रय केंद्रों पर डंप किसानों का अनाज खरीदा जा सके। हालांकि कुछ किसानों ने इन तिथियों का आनलाइन टोकन निकाल लिया था। मंगलवार को अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचे तो केंद्र प्रभारियों ने खरीदने से इनकार कर दिया। बताया कि दो दिन आफलाइन खरीद की वजह से इन तिथियों के आनलाइन टोकन रद कर दिए गए हैं। इससे किसान आक्रोशित हो गए। दर्जनों की संख्या में किसानों ने हाईवे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। 

CHANDAULI NEWS

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीएम व डिप्टी आरएमओ आननफानन में मौके पर पहुंचें। किसानों को समझाकर शांत कराया। बताया कि क्रय केंद्रों पर डंप अनाज की खरीद पूरी होने के बाद आनलाइन टोकन वाले किसानों की उपज खरीद में वरीयता दी जाएगी। हालांकि जिन किसानों की खरीद नहीं हो सकेगी, उन्हें 30 तारीख को खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट चालू होने पर दोबारा आनलाइन टोकन निकालना होगा। 

अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि किसानों को समझाकर शांत करा दिया गया। आनलाइन टोकन वाले किसानों की उपज भी खरीदी जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story