चंदौली : क्रय केंद्र कर्मी से किसान ने की धक्कामुक्की, खरीद ठप, पुलिस को तहरीर देकर मांगी सुरक्षा 

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में स्थापित नेडेफ के क्रय केंद्र पर धान गिराने के बाद टोकन के लिए चक्कर काट रहे किसान की केंद्र के कर्मी से सोमवार को जमकर नोकझोक हो गई। इससे केंद्र प्रभारी लामबंद हो गए और वहीं खरीद ठप कर दी। इसकी जानकारी डीएम को हुई तो उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा व डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव को तत्काल खरीद शुरू कराने के निर्देश दिए। डीएम की पहल पर तीन घंटे बाद खरीद शुरू हो सकी। केंद्र सहयोगी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। 

किसान का आरोप है कि उन्होंने 28 नवंबर को नवीन मंडी में अपना धान गिराया था। उन्हें बार-बार टोकन जारी करने का आश्वासन देकर टरकाया जा रहा था। सोमवार की सुबह इसी सिलसिले में केंद्र पर पहुंचे तो केंद्र सहयोगी मिथिलेश कुमार मिश्रा से उनकी जमकर नोकझोक हो गई। इससे मंडी में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। मंडी में स्थापित चारों केंद्रों के प्रभारियों ने खरीद ठप कर दी। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

मामला जिलाधिकारी तक पहुंच गया। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को पहल करते हुए तत्काल खरीद शुरू कराने के निर्देश दिए। उधर केंद्र सहयोगी ने इसको लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसान बिना नंबर लगाए ही जबरिया टोकन लेने के लिए दबाव बनाने लगे। इससे इनकार करने पर धक्कामुक्की की गई। पूर्व में भी ऐसा हो चुका है। इसलिए मंडी में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story