चंदौली : तीन साल से लापता बेटे का वीडियो देखकर परिजन हैरान, घर वापसी का कर रहे प्रयास  

chanduli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। तीन साल पहले घर से लापता इकलौते पुत्र का सोशल मीडिया पर अचानक वीडियो देखकर घरवाले हैरत में हैं। पता लगाने की कोशिश कर रहे की आखिर यह वीडियो कहां से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। ताकि पुत्र के बारे में सही जानकारी मिल सके। मामला धानापुर के बड़ौरा गांव का है। 

बड़ौरा निवासी जोखू निषाद का इकलौता पुत्र रमाशंकर तीन साल पहले अचानक गायब हो गया था। परिवार के लोगों ने उस समय काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तीन साल तक बेटे का पता न चलने से परिजन उम्मीद छोड़ चुके थे। 

इसी बीच अचानक मोबाइल पर लापता युवक का वीडियो परिजनों ने देखा तो हैरान हो गए। वीडियो में बदहवास घूम रहे युवक को कुछ पुलिसकर्मी खाने का सामान दे रहे हैं। ऐसे में माता-पिता को अब बेटे के मिलने की उम्मीद जग गई है। यह पता लगाने में जुट गए हैं कि यह वीडियो कहां बनाया गया है। पिता जोखू निषाद ने बताया कि उनके बड़े बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। छोटा 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story