चंदौली : डहिया गांव में छप रही थी नामी सीमेंट कंपनी की नकली बोरी, सैकड़ों बोरियां व तीन डाई बरामद

चंदौली : डहिया गांव में छप रही थी नामी सीमेंट कंपनी की नकली बोरी, सैकड़ों बोरियां व तीन डाई बरामद
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस ने शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हडिया गांव में नामी सीमेंट कंपनी की नकली बोरियों की छपाई कारखाना पकड़ा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कई नामी सीमेंट कंपनियों की नकली बोरियां व तीन डाई बरामद की गई। छापेमारी की भनक लगते ही कारखाना मालिक व मजदूर फरार हो गए थे। कार्रवाई के बाद स्थानीय कारोबारियों में खलबली मची है।

सीमेंट कंपनी के रिजनल मैनेजर संजय शर्मा को शिकायत मिली थी कि डहिया गांव में उनकी कंपनी की फर्जी बोरियां छापने का काम चल रहा है। इस पर प्रबंधक शुक्रवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने एसपी अमित कुमार से इसकी शिकायत की।  दी। एसपी के निर्देश पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रिजनल मैनेजर के साथ हडिया गांव में चिह्नित स्थान पर छापेमारी की। 

1

इस दौरान कारखाने के मालिक व कर्मचारी गायब थे। पुलिस ने मौके से तीन नामी सीमेंट कंपनियों की बोरियां व तीन डाई (जिस पर बोरी की छपाई की जाती है) बरामद की। प्रबंधक के अनुसार नकली बोरियों की छपाई कर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिमेंट फैक्ट्रियों में भेजा जाता था। यहां दूसरे ब्रांड के सिमेंट की इन बोरियों में पैकिंग कर कंपनी के नाम पर बेचा जाता था। इसकी सप्लाई सरकारी कार्यों में किया जाता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story