चंदौली : 7 फरवरी तक लाइसेंस फीस जमा करने की बढ़ी अवधि, तकनीकी समस्या की वजह से लिया निर्णय

Liquor Shop Licenc
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शराब की दुकानों के नवीनीकरण के लिए अनुज्ञापी सात फरवरी तक लाइसेंस फीस जमा करा सकते हैं। फीस जमा करने में आ रही तकनीकी समस्या को देखते हुए आबकारी आयुक्त ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अंतिम तिथि तक लाइसेंस फीस जमा न करने वाले अनुज्ञापियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। 

आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों के नवीनीकरण की वार्षिक लाइसेंस फीस की 50 फीसद धनराशि आनलाइन ढंग से जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक निर्धारित थी। हालांकि आनलाइन तरीके से फीस जमा करने में तमाम तरह की समस्याएं आ रही हैं। इसको लेकर शिकायतें आबकारी आयुक्त तक पहुंची। उन्होंने फीस जमा कराने की अंतिम अवधि को बढ़ाकर सात फरवरी तक करने के निर्देश दिए हैं। 

जिले में शराब की 254 दुकानें हैं। इसमें अंग्रेजी, देशी शराब की दुकानें, माडल शाप व बीयर बार शामिल हैं। ई-लाटरी सिस्टम के जरिए अनुज्ञापियों को दुकानों का नवीनीकरण किया गया है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से नए सिरे से दुकानों का आवंटन नहीं किया गया।

आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवीनीकरण फीस जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर सात फरवरी तक कर दी गई है।सात फरवरी की शाम पांच बजे तक अनुज्ञापी हर हाल में शुल्क जमा करा दें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story